न्यूज डेस्क
ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी की वेबसाइट ज़ोमेतों का एक मामला सामने आया है। मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। यहां ज़ोमेतो की वेबसाइट पर पंडित अभिनव शुक्ल नाम के एक शख्स ने खाना ऑर्डर किया था। इस बीच जब उन्हें मेसेज आया कि मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय उनका खाना लेकर आ रहा है तो उन्होंने ज़ोमेतों से इसका विरोध किया और उसको बदलने के लिए कहा।
ज़ोमेतों ने जब ऐसा करने से इंकार कर दिया तो अमित ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया और पैसे रिफंड करने की मांग की लेकिन ज़ोमेतों ने रिफंड देने से भी मना कर दिया। इसके बाद से इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अमित शुक्ल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने अभी तुरंत जोमेटो पर दिया अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया क्योंकि वो एक गैर हिंदू को मेरा खाना लेकर भेज रहे थे। जब मैंने डिलीवरी ब्वॉय बदलने को कहा तो उसको भी बदलने से मना कर दिया। मैंने उनसे कहा कि इस तरह से वो मुझ पर आर्डर लेने का दबाव नहीं बना सकते हैं और मुझे रिफंड की कोई जरूरत नहीं है।
अमित शुक्ल द्वारा शेयर किये गये स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि जोमेटो की तरफ से फैय्याज नाम के डिलीवरी ब्वॉय को उनका ऑर्डर दिया गया था। इस बात की जानकारी जैसी ही अमित को मिली तो उन्होंने तुरंत ही डिलीवरी ब्वॉय बदलने की मांग जोमेटो से की।
इसके अलावा अमित ने जोमेटो पर जबरन मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से खाना लेने का दबाव बनाया है। उन्होंने इस व्हाट्स ऐप चैट का भी स्क्रीन शॉट ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि अमित जोमेटो कंपनी से कह रहे हैं कि अभी सावन चल रहा है और इसलिए किसी मुस्लिम शख्स से डिलीवरी की कोई जरूरत नहीं है। इसके नीचे की चैट में जोमेटो कंपनी की तरफ से जो जवाब आया है। उसमें कंपनी कह रही है कि अगर वो ऑर्डर कैंसिल करते हैं तो उन्हें कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 237 रुपये देने होंगे।
वहीं, अमित ने जब इस बात पर आपत्ति दर्ज कराइ तो ज़ोमेतों ने उन्हें ब्लाक कर दिया। इस बात का भी स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसके साथ ही अब ऐप पर ऑर्डर की हिस्ट्री भी दिखाई नहीं दे रही है। अमित शुक्ल ने बताया कि इस मामले में अपने वकील से सलाह लेकर जोमेटो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।