Tuesday - 29 October 2024 - 12:45 AM

मुंबई में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी मंडरा रहा खतरा

न्यूज़ डेस्क।

मुंबई के लोगों को भारी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही। मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते मुंबई में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था जिसे अब ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया है।

विभाग ने ठाणे और पालघर समेत कुछ इलाकों में सोमवार को भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग सहित कई स्थानों पर तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी सूबे के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वेदर ब्‍यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में पहली जुलाई से सक्रिय हुए मानसून की वजह से जुलाई महीने में हुई भारी बारिश ने पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस महीने में महानगर में 1,268.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इससे पहले साल 2014 में 1,468.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने में सबसे ज्‍यादा बारिश पहली और दूसरी जुलाई को 375.2 मिलीमीटर दर्ज हुई। इसके बाद 26 और 27 जुलाई को 219.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में बीते चार दिनों की भारी बारिश से गंगापुर बांध में पानी कुल भंडारण क्षमता का 74 फीसद हो गया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को महाराष्ट्र, ओडिशा और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। गुजरात में मछुआरों को एक अगस्त तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

राज्य आपदा अभियान केंद्र के मुताबिक, रविवार को वलसाड के कपराडा, भरूच के नेतरंग और गुरुदेश्वर में 54, 48 और 34 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।

असम के बारापेट जिले में बाढ़ के कारण एक और व्‍यक्ति की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 82 हो गया है। राज्य के 21.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। उत्तर बिहार में बाढ़ ने एक बार फि‍र कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। बाढ़ से पूरे राज्य में करीब 85 लाख लोग प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें : नशे में इस शख्स को सांप ने डसा और फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी करके फंसी प्रियंका चोपड़ा

यह भी पढ़ें : तो अब पीएम मोदी नजर आयेंगे ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो में

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com