स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीडि़ता के साथ हुई सड़क हादसे की जांच सीबीआई से करने को कहा है। गौरतलब हो कि इस हादसे में पीड़िता की दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई है। अखिलेश इस पूरे हादसे पर सरकार से पूछा है कि पीडि़ता को सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन हादसे के वक्त उनके साथ एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।
अखिलेश इस हादसे सवाल उठाते हुए दुर्घटना बस एक दुर्घटना थी या फिर पीड़िता के परिवार को खत्म करने की साजिश थी, इसकी सीबीआई जांच जरूर होनी चाहिए। उधर कांग्र्रेस ने भी अखिलेश की बात को आगे बढ़ाते हुए हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
अखिलेश ने फिर योगी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में जंगल राज चरम पर है। उन्होंने इस हादसे की जांच सीबीआई से हो ताकि पता चल सके कि यह हादसा था या फिर परिवार को खत्म करने की साबिश थी।