न्यूज़ डेस्क।
शनिवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी समेत 2 आतंकियों को मार गिराया है।
शुक्रवार रात सुरक्षाबलों को शोपियां के बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। रातभर चले ऑपरेशन और मुठभेड़ के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। घटना स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पुलवामा में 17 जून को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। यह एक आईईडी ब्लास्ट था। इस हमले में नौ जवान घायल हो गए थे जिसमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस हमले को भी जैश के 19 साल के आतंकी मुन्ना लाहौरी ने अंजाम दिया था।
पाकिस्तान के रहने वाले लाहौरी को आईईडी एक्सपर्ट माना जाता है और सेना ने उसकी तलाश के लिए घाटी में सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया था। लाहौरी ने पुलवामा और शोपियां को अपना अड्डा बनाया था। लाहौरी, कश्मीर के स्थानीय युवकों को लोकल मैटेरियल की मदद से आईईडी कैसे तैयार होता है, इसकी ट्रेनिंग भी देता था।
यह भी पढ़ें : शिवपाल के करीबी ने खाया है जहर, हालत नाजुक
यह भी पढ़ें : नक्सल पार्ट- 2 की लिखी जा रही पटकथा
यह भी पढ़ें : कर्नाटक राजनीति के ‘सिकंदर’ हैं येदियुरप्पा