Saturday - 2 November 2024 - 10:51 PM

LETTER WAR के बीच दिल्ली में एक और मॉब लिंचिंग

न्यूज डेस्क

देश में अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके 110 चर्चित हस्तियाँ इन दिनों मॉब लिंचिंग को लेकर लैटर वॉर छेड़ रखीं है। विभिन्न क्षेत्रों की 49 हस्तियों की ओर से मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए लिखे गए पत्र के जवाब में अब 61 सेलिब्रिटीज ने खुला पत्र जारी किया है। दोनों पक्षों के सिर फुटव्वल के बीच सरकार चुप्पी सधे हुए है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच इसके समानांतर मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी लगातार जारी है।

ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है। यहाँ के आदर्श नगर के लाल बाग़ इलाके में चोरी के शक में एक नाबालिग को लोगों ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग की उम्र 14 साल बताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की तलाश में जुट गई है।

जानकारी की अनुसार, दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक युवक चोरी की नीयत से घुस गया। इस बीच वो मकान मालिक मुकेश द्वारा पकड़ लिया गया। तभी इलाके में चोरी की घटना को लेकर हडकंप मच गया और आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसको इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया।

वहीं, पुलिस ने बताया कि जिस समय वे मौके पर पहुंची उस समय युवक जिंदा था। लेकिन उसकी हालत गंभीर थी उसे काफी चोटें आई थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के दौरान कुछ लोगों द्वारा इसका विडियो बना लिया गया है।

इसके अलावा पुलिससे मिली जानकारी के अनुसार मृतक ड्रग्स लेता था और शायद इसी के चलते वह चोरी करने के इरादे से घर में घुसा होगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह चोरी करने गया था या नहीं। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें मुकेश, रामचंद्र, विशाल, राम ध्यान, राजकुमार और एक नाबालिग युवक शामिल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com