न्यूज डेस्क
‘जो न बोले जयश्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ गाने वाले सिंगर वरुण उपाध्याय को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो वायरल हो रहा था।
देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच वायरल हुए इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी और इस सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
खबरों की माने तो ये गाना वरुण के दोस्त संतोष ने लिखा है और इस गाने को लखनऊ की एक म्यूजिक कंपनी ने बनाया है। पहले गाने के बोल थे ‘जो ना बोले जय श्रीराम भेज दो उसको पाकिस्तान’, लेकिन बाद में पाकिस्तान की जगह कब्रिस्तान कर दिया गया।
पिछले कई दिनों से सरकार और पुलिस से सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। कई यूजर्स का कहना था कि खुलेआम इस तरह के धमकाने वाले वीडियो को आखिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्यों नहीं हटा रहे और कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
So I am informed by someone from @DelhiPolice that @Uppolice has ARRESTED singer #VarunBahar for this song 👇
I want to thank all the law enforcing agencies as well as @dgpup . Thank u #JaiHind 🇮🇳 https://t.co/wlSi75Fhvm— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) July 26, 2019
वकील तहसीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ये वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। वरुण की गिरफ्तारी की खबर पर भी तहसीन पूनावाला ने ट्वीट किया है। वरुण को खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस किया गया है। पुलिस ने उसे गोंडा से गिरफ्तार किया है।