Wednesday - 30 October 2024 - 4:37 AM

आखिर आजम पर अखिलेश को क्यों आता है इतना प्यार

न्यूज डेस्क

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान और विवाद एक-दूसरे का पीछा नहीं छोड़ते। आजम जानबूझकर विवाद को दावत देते हैं या उनकी जुबान फिसल जाती है यह तो वही जाने, लेकिन एक बात तो तय है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के प्यार-दुलार की वजह से ही वह ऐसा कर लेते हैं।

सपा सांसद आजम खान गुरुवार को लोकसभा में अपनी पुरानी आदत के मुताबिक अमर्यादित टिप्पणी कर हंगामा बरपा दिए। उन्होंने
लोकसभा की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

सदन में तीन तलाक पर चर्चा हो रही थी और इस दौरान आजम ने अमर्यादित टिप्पणी की जिसके बाद सदन में भारी हंगामा
हुआ। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह रमा देवी को अपनी बहन की तरह मानते हैं। आजम की यह
पुरानी आदत है कि वह अभद्र टिप्पणी कर अपनी मंशा को पाक बता देते हैं।

आजम खान ने किसी महिला पर पहली बार टिप्पणी नहीं की है। वह कई बार महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं और पार्टी ने उनके खिलाफ आज तक कोई एक्शन नहीं लिया। और तो और उनके बचाव में भी पार्टी आ जाती है।

लोकसभा चुनाव के दौरान जया प्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी

बीते लोकसभा चुनाव में आजम खान अपने विवादित बोल से खूब सुर्खिया बटोरे थे। सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब उन्होंने रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी, लेकिन अखिलेश यादव चुप्पी साधे रहे। हालांकि उनके इस अमर्यादित आचरण पर चुनाव आयोग ने उन पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था।
हालांकि बाद में अपनी आदत के मुताबिक सफाई दी कि उन्होंने जया के लिए नहीं कहा था। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान ही पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आजम ने कहा था कि आपके वालिद मर गए थे उसमें आया था। इसलिए कुछ नहीं बोलूंगा।

बदायूं के कार्यक्रम में महिलाओं के लिए की थी अभद्र बात

आजम खान ने बदायूं में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महिलाओं की अस्मिता पर हमला करते हुए कहा था कि गरीब घरों की
महिलाएं यार के साथ नहीं जा सकतीं, लिहाजा ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। उनके इस बयान की वजह से खूब हो-हल्ला मचा था लेकिन पार्टी की तरफ से कोई सफाई पेश नहीं की गई।

बुलंद शहर गैंगरेप मामले में भी आजम खान ने विवादित बयान दिया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। उन्होंने इस मामले में कहा था, सत्ता की लोभी पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं। आजम खान ने इस घटना को कथित रूप से राजनीतिक षड्यंत्र बताया था।

पीएम मोदी और शाह पर भी कर चुके हैं टिप्पणी

आजम खान ने पीएम नरेन्द्र मोदी के एक बयान पर टिप्पणी की थी। दरअसल एक इंटरव्यू में एक विदेशी मैग्जीन ने पीएम मोदी से कुछ सवाल किया था, जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि कुत्ते का बच्चा भी अगर आपकी कार के नीचे आता है तो दुख होता है। उनके इसी बयान को आजम खान ने मुस्लिमों से जोड़ते हुए कहा था कि कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी हमें तुम्हारा गम नहीं चाहिए।

आजम ने मोदी को मुस्लिमों की का दुश्मन और अमित शाह को गुंडा नंबर-1 की संज्ञा भी आजम ने मंच से दी थी।

दादरी मामले में दिया था विवादित

उत्तर प्रदेश के दादरी में 2015 में गोमांस रखने के शक में इकलाख नाम के शख्स की पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद आजम ने अपने बयान में गोभक्तों को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, हर गोभक्त आज के बाद किसी होटल के मेन्यू में बीफ की कीमत न लिखने दें। अगर ऐसा होता है तो उन सभी फाइव स्टार होटलों की उसी तरह ईंट से ईंट बजा दें, जिस तरह बाबरी मस्जिद की बजाई थी।

आजम का करगिल युद्ध पर बयान

सांसद आजम खान ने 2014 में करगिल युद्ध पर भी एक विवादित बयान दिया था। इस बयान का संज्ञान चुनाव आयोग ने लिया था। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खां ने 1999 में हुए कारगिल युद्ध को मुस्लिम सैनिकों द्वारा जीते जाने की बात कही थी। यह मामले मीडिया में आए तो खूब हंगामा हुआ।

सपा ने नहीं लिया कोई एक्शन

आजम खान के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी ने कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया। यदि उनके खिलाफ पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की होती तो निश्चित ही वह इस तरह से अभद्र टिप्पणी न करते।

लोकसभा में गुरुवार को आजम के बयान के बाद अखिलेश यादव उनका बचाव करते दिखे, उसी तरह समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कई मौकों पर आजम खान के विवादास्पद टिप्पणियों क बचाव किया है। यही कारण है कि लगातार वह ऐसी टिप्पणियां करते रहे हैं। पार्टी की तरफ से कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : जानिए सरकार के इस कदम से कितना सस्ता होगा पेट्रोल

यह भी पढ़ें :  अगर सरकारी LOGO का किया गलत इस्तेमाल तो होगी जेल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com