न्यूज डेस्क
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2019) के मैच में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें अश्विन मिस्ट्री एक्शन से बॉल फेंखते नजर आ रहे हैं। इस वीडिया को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया गया हैं, जहां अश्विन का मिस्ट्री एक्शन साफ देखा जा सकता है।
इस मुकाबले के अंतिम अंतिम ओवर में अश्विन ने बॉलिंग करते समय गेंद को अपनी पीठ के पीछे छिपाए रखा और बाएं हाथ को बिल्कुल न हिलाते हुए दाएं हाथ से गेंद फेंकी। अश्विन की यह गेंदबाजी बल्लेबाज को समझ नहीं आई। उनकी अजीबोगरीब अंदाज में फेंकी गई इस गेंद पर बल्लेबाज चकरा गया और कैच थमाकर पविलियन लौट गया। अश्विन पारी का अंतिम ओवर कर रहे थे और विपक्षी टीम को जीत के लिए 32 रन की दरकार थी। उन्होंने इस ओवर में केवल 2 रन दिए और 2 विकेट भी झटके।
My experiments with the ball – Ft. @ashwinravi99!
What would you name this delivery?!#TNPL2019 #NammaPasangaNammaGethu pic.twitter.com/bHEgXY51ZU
— TNPL (@TNPremierLeague) July 23, 2019
दरअसल, डिंडीगुल ड्रैगंस के लिए टीएनपीएल खेल रहे आर अश्विन इस टूर्नामेंट में अलग-अलग तरीके से गेंदबाजी करते नज़र आ रहे हैं। कभी वे बिना हाथ घुमाए गेंदबाजी करते हैं, तो कभी एकदम सपाट तरीके से गेंदबाजी करते नज़र आ रहे हैं।
नए-नए तरीके इजाद करने के लिए माने-जाने वाले आर अश्विन को इस मिस्ट्री एक्शन से विकेट मिला है, क्योंकि बल्लेबाज ने गेंद को आसानी से खुद की ओर आते देखा तो उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया। चूंकि, गेंद स्लो और लोअर फुलटॉस थी तो बल्लेबाज ने उसे मिडऑन पर खेलने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगे फील्डर ने गेंद को कैच कर लिया और इस तरह अश्विन को मिस्ट्री एक्शन पर विकेट मिल गया।
बताते चले कि टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह मिली है। आर अश्विन कुछ हफ्तों के बाद वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना होंगे।