न्यूज़ डेस्क।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीयूष गोयल मंच से बोलते दिख रहे हैं कि मैं रोज़ पूजा के समय ‘ला इलाहा इल्लल्ला मोहम्मदुर्रसूलल्लाह’ भी कहता हूं। उनके कलमा पढ़ने के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
कई लोग पीयूष की कही इस बात को सहन नहीं पा रहे कि वो पूजा करते समय पहले कलमा पढ़ते हैं। कई सवाल कर रहे हैं कि क्या बीजेपी भी ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ करने लगी है?
दरअसल मुस्लिम मानते हैं कि कलमा बोलना अल्लाह को स्वीकार करना है। पहला कलमा चूंकि ये कहता है कि अल्लाह के सिवाय दूसरा कोई ईश्वर नहीं, तो इसे पढ़ने का मतलब है कि आपने इस्लाम अपना लिया। आप मुसलमान हो गए। शायद इसी वजह से कट्टर हिंदू पीयूष गोयल के कहे से भड़के हुए हैं।
बता दें कि पीयूष गोयल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो तीन साल पुराना वीडियो है। पीछे बोर्ड में 28 जनवरी 2016 की तारीख दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीयूष गोयल जफर सरेशवाला के साथ किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान मंच पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे। इस वीडियो क्लिप में पीयूष गोयल जनता को मंच से संबोधित करते हुए कहते हैं-
‘मैंने जफर भाई से परमीशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था जब छोटे थे। वो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज़ सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें वो वाक्य भी साथ जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मदुर्रसूलल्लाह। वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है वो वही ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं। तभी पूरे देश का निर्माण होता है।’
न जाने कौन दो कौड़ी के लोग हैं जो पिछले कुछ दिनों से क़ुरान शरीफ़ के बारे में लगातार तुच्छ बातें फैला रहे हैं..अमन के दुश्मन जाहिलों इस मुल्क को समझे नहीं तुम ! सुनो केंद्रीय मंत्री @PiyushGoyal को जो आज भी हर पूजा के दौरान कलमा पढ़ना नहीं भूलते और तुम भाईचारा💖 ख़त्म करने चले हो pic.twitter.com/qDjpO3wwF7
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) July 22, 2019
रेल मंत्री पीयूष गोयल के इसी बयान से कई लोग आहत हैं। ट्विटर पर पियूष गोयल को ट्रोल किया जा रहा है। कट्टर हिन्दू पियूष गोयल और बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे के लिए अच्छा कदम भी बता रहे हैं।
ये है कलमा का मतलब
अल्लाह के सिवा और कोई सज़दा करने, पूजने के योग्य नहीं। अल्लाह के सिवाय और कोई दूसरा ईश्वर नहीं। मुहम्मद उसी अल्लाह का पैगाम लेकर आए।
वायरल वीडियो क्लिप में क्या है
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि मंच पर कुछ मुस्लिम समाज के लोग बैठे हुए हैं जिनमें जफर सरेशवाला भी हैं। पीयूष गोयल डाइस से अपना भाषण दे रहे हैं। पीयूष गोयल ‘तालीम की ताक़त’ नाम के एक प्रोग्राम में शरीक हुए थे। मंच पर बोल रहे थे। इस मौके पर दिए गए उनके भाषण का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : गूगल सर्च में सबसे आगे YOGI
यह भी पढ़ें : ये तो सीधे-सीधे मोदी पर तंज है