जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अवैध शराब का धंधा करने के आरोपी 20 साल के एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मौत हो गयी। घटना के सिलसिले में उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शनिवार को किसनी पुलिस ने छोटू उर्फ विनय और उसके भाई को अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया और मैनपुरी कोतवाली में रखा था। उन्हें जेल भेजा गया जहां छोटू बीमार पड़ गया था। उसे पहले जेल अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
छोटू के परिजनों का आरोप है कि दोनो भाई निर्दोष हैं और मैनपुरी कोतवाली में उसकी जबरदस्त पिटाई की गयी जिससे छोटू की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि छोटू को 17 अंदरूनी चोटें आई थीं और उसका जिगर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सोहनपाल सिंह तथा जेल प्रशासन के खिलाफ छोटू के चाचा द्वारा लिखाई गयी प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।