स्पेशल डेस्क
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहती है। गांधी से लेकर नाथुराम गोडसे पर अपने बयानों से विपक्ष की रडार पर रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर का एक और बयान इन दिनों मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं। हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम इमानदारी से कर रहे हैं।
प्रज्ञा यह बयान सवालों के घेरे में इसलिए है क्योंकि पीएम मोदी इस समय स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं और इस कार्यक्रम में बीजेपी के कई सांसद पीएम के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में लगे हुए है।
इतना ही नहीं हाल के दिनों में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और हेमा मालिनी ने झाड़ू लगाकर पीएम के इस अभियान को नई ताकत दी थी लेकिन प्रज्ञा के इस बयान से बीजेपी खफा होना तय माना जा रहा है।
दूसरी ओर पीएम मोदी इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर के कई और बयान पर कड़ी आलोचना की थी। बता दे कि प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार दिया था। इसके बाद विपक्ष ही नहीं खुद बीजेपी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया था।