स्पेशल डेस्क
लखनऊ। महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन राजधानी के गोमतीनगर में रविवार को किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने निशुक्ल अपनी सेवाये दी।
कैम्प का उद्घाटन डॉ एकेके त्रिपाठी डॉ राम मनोहर लोहिया आयुविज्ञान संस्थान निर्देशक ने किया। कैम्प में शिशु रोम, शल्य, स्त्री रोग, हड्डी रोग, इएनटी नेत्र चिकित्सा दत्त चिकित्स, टीबी व चेस्ट रोग आदि अनेक रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पूरे समय मौजूद रहे।
मरीजो के परिक्षण के साथ-साथ विभिन्न टेस्ट जैसे बीएमडी, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेसर, शूगर हीमोग्लोबिन आदि का भी नि:शुल्क परीक्षण हुआ तथा नि:शुल्क दवायें भी वितरित की गई। इस आयोजन में करीब 400 लोगों ने लाभ उठाया।