Monday - 28 October 2024 - 8:36 AM

चोर समझकर की पिटाई, करंट लगाया और पेट्रोल से जलाकर…

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बारांबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर होने के शक में मारा-पीटा और करंट लगाने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगाकर मारने का प्रयास किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना कोतवाली देवा क्षेत्र के गांव राघवपुरवा में हुई। बुधवार आधी रात को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक अनजान बाइक सवार को देखकर ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़े: पालतू कुत्तों को गोली मारने के बाद युवक ने इसलिए की खुदकुशी

देवा कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरवा गांव की वारदात, गंभीर हालत सीएचसी देवा से सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर, पुलिस ने दो नामजद व कई अज्ञात पर दर्ज किया केस

ग्रामीणों में गुस्सा इस कदर था कि उसे कई बार करंट लगाया पानी भी डाला। बाद में उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवक गंभीर रुप से झुलस गया। घायल युवक की शिनाख्त सुजीत रावत निवासी ग्राम तिन्दोला के रूप में की गई। सुजीत की अभी जल्द ही शादी हुई थी।

ये भी पढ़े: विवाद ऐसा बढ़ा की बड़े ने कर दी छोटे भाई की हत्या

बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। फिर उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के मुताबिक देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिंदवाही के मजरे राघवपुरवा की है।

बताते हैं कि गुरुवार की दोपहर सुरजीत गौतम (22) पुत्र खुशीराम निवासी तिंदोला अपनी ससुराल टाई कला जा रहा था। रास्ते में पड़ने वाले गांव राघोपुरवा में कुत्तों के झुंड को देखकर वह गांव के किनारे रुक गया।

इसी दौरान वहां पर गांव के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उस पर गांव में चार दिन पूर्व देशराज के घर पर हुई चोरी करने का आरोप लगाया और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान सुरजीत चिल्लाता रहा कि वह बेगुनाह है। उसने कहा कि वह पेंटिंग का कार्य कर अपने परिवार का पेट पालता है चोर नहीं है। आज अपनी ससुराल अपनी बच्ची को बुलाने जा रहा था। लेकिन उसकी गिड़गिड़ाहट का दबंगों पर कोई असर नहीं हुआ।

इसी दौरान उधर से निकलने वाले कुछ राहगीर ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह सुरजीत की आग बुझाई जा सकी। लेकिन तब तक उसका सीना, पेट व कमर का हिस्सा काफी जल चुका था।

ये भी पढ़े: ITR फाइल नहीं किया तो जल्दी कीजिये, 31 जुलाई है लास्ट डेट

इस घटना के बाद पहुंची पुलिस व परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव व उसके पास पड़ोस के गांव मोहल्लों में दहशत का आलम है।

देवा कोतवाली के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों द्वारा यातनाएं देने के साथ ही पेट्रोल डालकर जला देने की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर किया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित की पत्नी पूनम की तहरीर पर उमेश यादव, श्रवण यादव को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com