न्यूज डेस्क
पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी दिए जाने के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने बुधवार को भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत के 16 जजों ने 15-1 के बहुमत से कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दी। इस फैसले में महत्वपूर्ण बात ये रही कि जजों के पैनल में मौजूद, चीन की जज शू हांकिन ने भी भारत के हक में अपना फैसला दिया।
लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुंह की खाने के बाद भी कोर्ट के फैसले को अपने पक्ष में बता रहे है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना की है।
इमरान खान आज (गुरुवार) ट्वीट कर कहा, ‘हम कमांडर कुलभूषण जाधव को बरी और रिहा नहीं करने व भारत वापस नहीं भेजने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना करते हैं। वो पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ किए गए अपराध के लिए दोषी हैं। पाकिस्तान मामले में कानून के मुताबिक आगे बढ़ेगा।’
Appreciate ICJ’s decision not to acquit, release & return Commander Kulbhushan Jadhav to India. He is guilty of crimes against the people of Pakistan. Pakistan shall proceed further as per law.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 18, 2019
गौरतलब है कि आईसीजे ने पाकिस्तान से कहा कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा की समीक्षा करे। यानी कि जाधव की मौत की सजा पर आईसीजे ने जो रोक लगाई थी, वह जारी रहेगी।
कोर्ट के अध्यक्ष जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ ने कहा कि जब तक पाकिस्तान प्रभावी ढंग से फैसले की समीक्षा और उस पर पुनर्विचार नहीं कर लेता, फांसी पर रोक जारी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव से संपर्क करने के अधिकार से भारत को वंचित रखा और विएना संधि का उल्लंघन किया है। अब भारतीय उच्चायोग जाधव से मुलाकात कर सकेगा और उन्हें वकील और अन्य कानूनी सुविधाएं दे पाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम आईसीजे के आदेश का स्वागत करते हैं, सत्य और न्याय की जीत हुई है। हमारी सरकार हर भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए हमेशा काम करेगी। वहीं, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी आईसीजे के आदेश का स्वागत करते हुए इसे भारत के लिए बड़ी जीत करार दिया।
We welcome today’s verdict in the @CIJ_ICJ. Truth and justice have prevailed. Congratulations to the ICJ for a verdict based on extensive study of facts. I am sure Kulbhushan Jadhav will get justice.
Our Government will always work for the safety and welfare of every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2019
कुलभूषण जाधव पर बुधवार को आए अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले पर सुषमा स्वराज ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह भारत की बड़ी जीत है। पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा कि मैं कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं।
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कहा, कुलभूषण जाधव मामले में फैसले से खुशी हुई। आखिरकार न्याय की जीत हुई और पूरा भारत उनके परिवार की इस खुशी में शामिल है।