स्पेशल डेस्क
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली। सालों में सलाखों के पीछे बंद कुलभूषण जाधव को बुधवार को बड़ी राहत तब मिली जब कुल 16 जजों में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनकी फांसी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कुलभूषण जाधव के बाहर आने का रास्ता भी साफ हो गया है।
कुलभूषण को न्याय दिलाने देश के सबसे बड़े और वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे का बहुत बड़ा योगदान है। जिसने मजबूती से इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव का पक्ष रखा।
इस वकील के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन इस केस में उनकी कामयाबी से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। आलम तो यह है कि इंटरनेट पर उनको तेजी से खोजा रहा है। इस केस को लडऩेवाले हरीश साल्वे के बारे में सबसे रोचक बात यह है कि वह एक दिन का 30 लाख रुपये लेते हैं लेकिन कुलभूषण जाधव के केस में उन्होंने केवल एक रुपये फीस ली है।
इस बात का खुलासा जब हुआ तो सोशल मीडिया पर उनके बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की। इसके साथ ही पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया था कि हरीश साल्वे इस केस को लडऩे के लिए सिर्फ 1 रुपया ले रहे हैं। 17 जुलाई को भारत के पक्ष में फैसला आने पर भी सुषमा स्वराज ने ट्वीट पर हरीश साल्वे को शुक्रिया कहा।
हरीश साल्वे ने जब सलमान को जेल जाने से बचा लिया था
साल 2015 को याद कीजिए किस तरह से हरीश साल्वे ने हिट एंड रन केस मामले में सलमान खान को कोर्ट ने 5 साल होने पर उन्हें ऑर्थर रोड जेल ले जाने की तैयारी हो लेकिन बेहद फिल्मी अंदाज में हरीश साल्वे की इंट्री होती है और उन्होंने सलमान की बेल कम समय करा ली थी। इसके बाद से उनकी चर्चा हर जगह होने लगी थी।
इतना ही हरीश साल्वे इससे पहले भी कई बड़े केस लड़ चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में वोडाफोन के टैक्स मामले, रिलायंस गैस विवाद में मुकेश अंबानी की तरफ से, इतालवी सरकार के लिए दो इतालवी मरीनों जैसे बड़े लोगों केस भी वह शानदार तरीके से लड़ चुके हैं। देश के जाने माने योग गुरु बाबा रामदेव के मामले में हरीश साल्वे उनका केस देख चुके हैं।
अब जब हरीशा साल्वे ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराष्टï्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव का पक्ष रखते हुए बड़ी सफलता से उन्होंने उन्हें फांसी के तखते से बचे लिया है।