जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र की मूर्तिया ग्राम पंचायत में बुधवार दोपहर जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसमें 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतकों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष बताये जा रहे हैं। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हुये हैं। सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे गए हैं।
भाजपा-राज में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि दिन-दहाड़े हत्याओं का दौर जारी है।
सोनभद्र के उम्भा गाँव में भू माफियाओं द्वारा 3 महिलाओं सहित 9 गोंड आदिवासियों की सरेआम हत्या ने दिल दहला दिया।
प्रशासन-प्रदेश मुखिया-मंत्री सब सो रहे हैं। क्या ऐसे बनेगा अपराध मुक्त प्रदेश?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 17, 2019
सोनभद्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान वारदात में 9 लोगों की मौत गई है और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान आपस में असलहे से फायरिंग और गड़ासा चलने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। वहीं घायलों की संख्या दर्जन भर से अधिक है जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
CM takes cognisance of the incident in Sonbhadra (firing b/w 2 groups over a land dispute) & expressed condolences to family of deceased; directed DM to provide immediate medical attention to injured. He also directed DGP to personally monitor the case & ensure effective action. pic.twitter.com/qfG1tk7XP4
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
UP DGP OP Singh on firing over land dispute in Sonbhadra: 9 people killed. Pradhan purchased this land 2 years ago & went there with allies to take possession of the land when villagers protested. Firing took place. 3-4 people are undergoing treatment. Case registered. 5 arrested pic.twitter.com/sUjlCHEDo9
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2019
आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह पीएस घोरावल ग्राम उभा में सुदूर इलाके की एक घटना है। वहां के प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघा जमीन खरीदी थी। लेकिन वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए चला गया, जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया और उसके बाद खूनी संघर्ष हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सोनभद्र के एसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है। सोनभद्र एसपी ने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों के बीच खेत को लेकर विवाद हो गया।
एक पक्ष उभा गांव का प्रधान यज्ञवत भूर्तिया है, जो अपने साथ कुछ लोगों को ट्रैक्टर में भरकर ले आया। यहां आकर वह अपने खेत को जोतने लगा और इस खेत पर ग्रामीणों ने पहले से कब्जा कर रखा था। इसके बाद जब लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
उत्तर प्रदेश के इस #राक्षस_राज पर कोई हल्ला नहीं बोलेगा , कोई दंगल नहीं छिड़ेगा , कोई आर पार नहीं होगा और किसी की औक़ात नहीं होगी कि वो ताल ठोक दे । #सोनभद्र pic.twitter.com/M58KAdZlyu
— Pankhuri Pathak پنکھڑی (@pankhuripathak) July 17, 2019
तत्काल सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। सभी घायलों को रॉबर्ट्सगंज के अस्पताल और घोरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में ही नहीं बल्कि पूरे जनपद में डर का माहौल है, लोग सहमे हुए है तो वही राजनीती भी गरमा गयी है।
अखिलेश ने की 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक।
अपराधियों के आगे नतमस्तक भाजपा सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा ज़मीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत एवं दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवज़ा दे दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करे सरकार।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2019
ये है मृतकों व घायलों के नाम
रामचंदर (50) पुत्र लालशाह, राजेश गौड़ (28) पुत्र गोविंद, अशोक (30) पुत्र नन्हकू, रामधारी (60) पुत्र हीरा शाह, नंदलाल की 45 वर्षीय पत्नी, दुर्गावती (42) पत्नी रंगीला लाल, राम सुंदर (50) पुत्र तेजा सिंह, जवाहिर (48) पुत्र जयकरन, सुखवन्ती (40) रामनाथ। हैं। इनकी संख्या बढ़ सकती है।
वहीं घायलो में अशाेक गोंड (35) पुत्र हरिवंश, केरवा देवी (50) पत्नी राम प्रसाद, रामधीन (35) पुत्र तेजा सिंह आदि बताये जा रहे हैं। घायलों को रॉबर्ट्सगंज के अस्पताल और घोरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।