स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने सत्यप्रकाश यादव की हत्या का केस में बड़ी राहत देते हुए हत्या का केस खारिज कर दिया है।
बता दें कि सत्यप्रकाश की हत्या 1999 मे महाराजगंज में हुई थी। 20 साल पुराने इस मामले में योगी आदित्यनाथ का पीछा नहीं छूट रहा था लेकिन मंगलवार को सीबीसीआईडी ने फाइनल रिपोर्ट पेश की थी इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने इसे सही माना था। हालांकि उसके बाद इस मामले तब नया मोड आ गया था जब इसे आदेश को चुनौती दी गई।
प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने सीजेएम के आदेश को सही बताते हुए इसे खारिज कर दिया है। इसके बाद से योगी आदित्यानाथ इस मामले से बाहर निकल गए है और अब उनके ऊपर अब मुकदमा नहीं चलेगा।