Thursday - 31 October 2024 - 1:50 AM

बिग बी ने इस तरीके से मनाई गुरुपूर्णिमा…..

न्यूज़ डेस्क

Happy Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की पूजा की जाती है। ग्रंथों के मुताबिक, मान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था। इसी के साथ अमिताभ ने कुछ इस प्रकार से कही अपनी बात –

इस दिन अपने-अपने गुरुओ की पूजा करते हैमान्यता है कि इस दिन महाभारत के रचयिता महर्षि कृष्‍ण द्वैपायन व्‍यास यानी कि महर्षि वेद व्‍यास (Ved Vyas) का जन्‍म हुआ था। आज के दिन को बहुत ख़ास मानते लोग। आज के नए दोर में लोग मोबाइल के ज़रिये गुरु पूर्णिमा पर मैसेजेस (Guru Purnima Messages) का आदान-प्रदान होता है। लोग व्हात्सप्प फेसबुक ट्विटर ( whatsapp,facebook,twitter)के ज़रिये भी गुरु पूर्णिमा का स्टेटस अपलोड करते है।

गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2019) के दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और उन्होंने गुरु की परिभाषा देते हुए लिखा हैः
‘जब आप हमारी शंका दूर करते तो “शंकर”
जब आप हमारा मोह दूर करते है तो “मोहन”
जब आप हमारा विष दूर करते है तो “विष्णु”
जब आप हमारा भ्रम दूर करते है तो “ब्रह्मा”
जब आप हमारी दुर्गति दूर करते तो “दुर्गा”,
और जब आप हमारा गुरुर दूर करते है तो “गुरुजी” लगते हैं।’

इस तरह अमिताभ ने गुरु पूर्णिमा की परिभाषा बताई है अपने इस ट्वीट के ज़रिये अमिताभ को फेंस का और दुनिया भर के लोगो का प्यार मिला। वैसे भी भारत में गुरु पूर्णिमा को अब काफी जोर-शोर के साथ मनाया जाता है और हर कोई अपने गुरु को अपने तरीके से सम्मान देता है। ,सोशल मीडिया पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी अपने अंदाज में अपने गुरुओं को प्रति सम्मान दिखा रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com