सैय्यद मोहम्मद अब्बास
विश्व कप में टीम इंडिया का अभियान खत्म हो गया है। विश्व कप के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अचानक से सेमीफाइनल में फिसड्डी साबित हो गई। इस हार के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। खेल में हार और जीत लगी रहती है लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरीके से टीम इंडिया हारी है, उससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है।
हार को लेकर अब पोस्टमॉटम हो रहा है। जानकारों की माने तो विराट कोहली से कुछ मामलों में भारी चूक हुई है। इतना ही नहीं दिनेश कार्तिक को खेलना और शमी को बाहर बैठाना भी हर किसी को हजम नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं माही को सात नम्बर पर भेजना भी सवालों के घेरे में है। आखिर क्यों नहीं माही को चौथे नम्बर पर क्यों नहीं भेजा गया। खैर हार के बाद ये सब सवाल उठने लाजिमी है। इस हार के बाद विराट कोहली कप्तानी भी खतरे में पड़ गई है।
जानकारी के मुताबिक वन डे और टी-20 से विराट कोहली कप्तानी छिनी जा सकती है, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी बरकरार रह सकती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली भले ही अब भी बोर्ड की पहली पसंद हो लेकिन इस हार से कुछ कड़े कदम उठाने की बात भी कही जा रही है।
विश्व कप में विराट कोहली फॉर्म में जरूर थे लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ पाये जबकि सेमीफाइनल में उनके बल्ले से रनों की सख्त जरूरत थी लेकिन वहां भी उनका फ्लॉप शो रहा। इस वजह से कीवियों ने टीम इंडिया का बड़ी आसानी से शिकार कर लिया। दूसरी ओर रोहित शर्मा के लिए विश्व कप उनके करियर को नई राह दिखाता नजर आ रहा है।
जिस खिलाड़ी के बारे में कहा जाता था कि विदेशी पिचों पर उनका पैर नहीं चलता है लेकिन इंग्लैंड में इसके उलट उनका बल्ला केवल एक मैच को छोड़ रनों की बारिश करता नजर आया। रोहित के इस विश्व कप में 704 रन बनाये। इसमें उन्होंने पांच जोरदार शतक भी लगाये हैं। दूसरी ओर विराट कोहली ने 463 रन बनाये हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलना होना अभी बाकी है लेकिन कहा जा रहा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया को कोई नया कप्तान मिल सकता है। दूसरी ओर यह भी खबर सामने आ रही है कि रहाणे को दोबारा वन डे में बतौर कप्तान टीम में शामिल करने की बात भी समाने आ रही है लेकिन रोहित शार्मा भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं।