Monday - 28 October 2024 - 9:37 AM

पति के शव के साथ महिला को बस से जबरन उतारा

न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग का अतिसंवेदनशील मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी के पति की मृत्यु बस में यात्रा के दौरान हो गई। मामला बुधवार रात का है। यहां लखनऊ से जाने वाली बहराइच की बस पर एक पति पत्नी सवार हुए। इस बीच बाराबंकी पहुंचने पर यात्री राजू मिश्रा (37) को दिल का दौरा पड़ गया। इससे पहले उन्हें कोई चिकित्सकीय सहायता मिल पाती, उनकी मौत हो गई।

यात्री की मौत पर उसके बड़े भाई मुरली मिश्रा ने बताया कि बस के परिचालक मो. सलमान और चालक जुनैद अहमद ने उनकी भाभी को भाई के शव के साथ बस से उतार दिया यही नहीं उनसे बस का टिकट भी छीन लिए।

वहीं, बस कंडक्टर का कहना है कि लगाये जा रहे सभी आरोप गलत है। कंडक्टर ने कहा कि यात्री को जरवाल रोड के पास सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने दंपति को बस में सफ़र कर रहे डॉक्टर के बारे में भी बताया लेकिन वो ज्यादा मदद नहीं कर सका। मामला बढ़ता देख कंडक्टर ने राम नगर के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाने का फैसला किया और उसने रामनगर में बस रोक कर मरीज को देखने के लिए पास के क्लीनिक से डॉक्टर डी.पी सिंह को बुलाया। हालांकि राजू की मौत पहले ही बस में हो चुकी थी।

बस कंडक्टर ने कहा कि इसके बाद उसने उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 100 सेवा पर भी फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और इसलिए उसने राम नगर के एसओ को फोन किया और शव को बाराबंकी अस्पताल ले जाने को कहा।

वहीं, इस घटना को लेकर राम नगर के एसओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि बस कंडक्टर ने उन्हें सूचित किया था कि महिला राम नगर में अपने पति के शव के साथ बस से उतरना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने बस कंडक्टर को दोनों को बाराबंकी के नजदीकी अस्पताल ले जाने के लिए कहा, जहां आगे की चिकित्सीय-कानूनी प्रक्रिया, जैसे मृत्यु-प्रमाण पत्र आदि की कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़े : योगी राज में ‘जय श्री राम’ को लेकर विवाद क्‍यों

उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी मौके पर भेजा, लेकिन महिला अपने पति के शव के साथ उतर चुकी थी। उन्होंने शव को बाराबंकी अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई थी। हालांकि शव का पोस्टमार्टम बाराबंकी अस्पताल में किया गया।

ये भी पढ़े : अब जेल का आर्केस्ट्रा बैंड करेगा आपका मनोरंजन

बहराइच बस स्टेशन के सहायक रोडवेज प्रबंधक (एआरएम) मोहम्मद इरफान ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब ट्विटर पर एक यूजर किरण दीप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना की जानकारी दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com