स्पेशल डेस्क
पटना। काफी अरसे से जेल की सलाखों के पीछे बंद राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोट ने शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए चारा घोटाले के एक मामले में जमानत दे दी है लेकिन लालू को अभी भी जेल में रहना होगा। दूसरी ओर चाईबासा-दुमका कोषागार मामले में उनको अभी राहत नहीं मिली है। इस वजह से अभी उन्हें जेल में रहना होगा।
चारा घोटाले में मिली जमानत से अब लालू के वकील देवघर कोषागार केस जमानत के लिए याचिका डाल सकते हैं। कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा कि लालू को चारा घोटाले मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद लालू आधी अवधि जेल में काट चुके हैं। इस वजह से कोर्ट उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है।