Sunday - 3 November 2024 - 9:51 AM

फ्लाइट में महिला ने पहन रखे थे बेहद छोटे कपड़े और फिर जो हुआ…

स्पेशल डेस्क

अमेरिका में एक बेहद चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है। दरअसल यहां पर एक महिला फ्लाइट से सफर कर रही थी तब भी उसे फ्लाइट से उतरने के लिए कहा गया। वजह एक दम हैरान कर सकती है। महिला से कहा गया छोटे कपड़े पहनी इसे ढक नहीं हो तो फ्लाइट से उतरो। ब्लैक वुमन अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान में सवार थी और क्रू मेंबर ने छोटे कपड़े की बातकरके उसे फ्लाइट से उतार दिया। महिला का आरोप है कि नस्लवाद की वजह से उनके साथ ये सलूक किया गया है।

पेशे से यह महिला डॉक्टर है और उनका नाम टिशा रोवे बताया जा रहा है। अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली इस डॉक्टर ने बताया कि व्हाइट वुमन होती होती तो उसके साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाता है।

इस पूरी घटना से महिला का बेटा सहम कर रोने लगा है। जानकारी के मुताबिक महिला और उसका बेटा जमैका के किंग्स्टन से फ्लोरिडा के मिआमी जा रही थीं। इसके बाद घटना के मीडिया में प्रकाश में आने के बाद से ही अमेरिकन एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने पूरे मामले को गम्भीरता से लिया है और बुरे बर्ताव के लिए उनसे माफी मांगकर अफसोस जताया है।

इतना ही टिकट का पूरा पैसा भी वापस भी कर दिया गया है। महिला के साथ ये घटना 30 जून को हुई. 37 साल की टिशा ने ट्वीट करके लिखा- मैंने ये कपड़े पहने थे (फोटो). अमेरिकन एयरलाइन ने बात करने के लिए प्लेन से उतारा. जब मैंने अपने ड्रेस को डिफेंड किया तो धमकी दी गई है कि कंबल में खुद को नहीं लपेटा को फ्लाइट में वापस सवार होने नहीं दिया जाएग।

इस पूरी घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों की राय देखने को मिल रही है। हर कोई इसकी कड़ी आलोचना भी कर रहा है। घटना पर सोशल मीडिया पर महिला के पक्ष में लोग नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com