न्यूज डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर मंगलवार को वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से रोक दिया गया। लगातार बारिश की वजह से अब यह मैच रिजर्व डे यानी बुधवार को खेला जाएगा।
मंगलवार को न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए, लेकिन तभी बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद अंपायर ने मैच को रिजर्व डे पर कराने का फैसला किया। अगर बुधवार को भी बारिश ने मैच में खलल नहीं डाला तो न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर से अपनी पारी दोबारा से शुरू करेगा।
दरअसल, मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक रिजर्व-डे के दिन यानी बुधवार को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में अगर बुधवार को भी बारिश होती है तो क्या होगा?
पॉइंट्स के आधार पर भारत फाइनल में
मैनचेस्टर में बुधवार को भी बारिश के आसार हैं। मैच नहीं हो सका तो पॉइंट्स के आधार पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीँ अगर बारिश आज भी रोड़ा बनती है तो न्यूजीलैंड आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे और अगर 20 ओवर का खेल संभव होता है तो भारत के सामने 148 रन का लक्ष्य होगा। बुधवार को भी मैच पूरा नहीं होने की दशा में भारत लीग चरण में अधिक अंक हासिल करने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगा।
बता दें कि न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर (67*) और टॉम लाथम (3*) क्रीज पर होंगे और भुवनेश्वर अपनी गेंदबाजी को जारी रखेंगे। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर के कोटे का 1.5 ओवर और बुमराह के 2 ओवर बाकी हैं।
भारत इससे पहले भी खेल चुका रिज़र्व डे पर मैच
आईसीसी वर्ल्ड कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है। इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था। 1999 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है।