न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बड़े-बड़े दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब बिजनौर में जनता दरबार में आए एक युवक ने इंसाफ नहीं मिलने पर डीएम कैम्पस में जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज नाम के इस युवक पर बिजली चोरी का झूठा मामला दर्ज था। जिसे लेकर युवक कई दिनों से परेशान था और अधिकारियों से इंसाफ मांगता घूम रहा था।
यह भी पढ़ें : विदेश में छुट्टियां मनाकर लखनऊ पहुंचे अखिलेश, ये है आगे का प्लान
यह भी पढ़ें : एक बुंदेले ने आर्थिक तंगी के चलते फिर की आत्महत्या
सूत्रों के मिली जानकरी के मुताबिक, बिजली विभाग ने युवक पर 4 लाख 87 हजार का जुर्माना लगाया था और बिजली विभाग के अधिकारी मामले को निपटाने के लिए उससे 2 लाख रुपये का घूस मांग रहे थे।
युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।