न्यूज डेस्क
सीबीआई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 110 स्थानों में छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई ने इन ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने भ्रष्टाचार आपराधिक कदाचार और हथियार तस्करी संबंधित 30 अतिरिक्त मामले दर्ज किये है।
बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने दो जुलाई को बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की थी। तब सीबीआई ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी।
सीबीआई के मिली जानकारी के अनुसार कई टीमों ने मिलकर 18 शहरों में कंपनी प्रोमोटरों निदेशकों और बैंक अधिकारियों के आवासों और व्यापारिक परिसरों पर 640 करोड़ रुपये के लिए छापेमारी की है, जिन जगहों पर छापेमारी की गयी है उनमें दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, ठाणे, पुणे, सूरत, लुधियाना, गया, गुरुग्राम, भोपाल व कर्नाटक सहित कोलर भी शामिल है।