न्यूज डेस्क
कर्नाटक में कई दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। मंगलवार को राज्यसभा में कर्नाटक मुद्दे को लेकर जमकर बवाल हुआ। कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में कर्नाटक का मुद्दा उठाया, जिसके बाद हंगामा हुआ और राज्यसभा को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि उनकी पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है, यही बात येदियुरप्पा कह रहे हैं, लेकिन वो साथ में अपने पीए को मंत्री को लेने भी भेज रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर रमेश कुमार ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जिस भी विधायक को इस्तीफा देना होगा, उन्हें मेरे पास आना ही होगा। अगर पोस्टल सर्विस से ही इस्तीफे मंजूर होंगे, तो यहां पर मेरा क्या काम है।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई समय की पाबंदी नहीं है। मैं नियमों के अनुसार ही फैसला लूंगा। स्पीकर के. रमेश कुमार का कहना है कि वह सिर्फ नियमों के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। संविधान के अनुसार जो सही होगा, वह वही करेंगे।
इस बीच कांग्रेस नेता नागराज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे हैं। वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल का कहना है कि सरकार चलेगी, इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। मैंने रामलिंगा रेड्डी से बात की है, वो अब पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन जिन इस्तीपों की बात है, उनसे सरकार पर फर्क नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस के बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी अभी किस पाले में जाएंगे, ये तो साफ होता नहीं दिख रहा है। लेकिन उनकी बेटी सौम्या रेड्डी कांग्रेस की बैठक में पहुंची हैं। बता दें कि सोमवार को रामलिंगा रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी सोशल मीडिया पर कैंपेन चल रहा था।
वहीं, बीजेपी नेता शोभा ने दावा किया है कि हमारी संख्या अब 107 की है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास सिर्फ 103 ही विधायक हैं। माना जा रहा है कि ऐसे में गवर्नर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं।