न्यूज डेस्क
वर्ल्ड कप का आज सेमी फाइनल न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के इस सेमी फाइनल में सबकी नजर भारत के ओपनर रोहित शर्मा के ऊपर होंगी। रोहित ने मैच दर मैच रनों की बरसात कर रखी है। अब तक उन्होंने पांच शतक और छह सौ से ज्यादा रन लगाने वाले रोहित ने इस बार वर्ल्ड के कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आज के मैच में एक बार फिर से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग सकती है। आज उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड्स होंगे।
अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पर सचिन तेंदुलकर का कब्जा था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रोहित ने 103 रनों की पारी खेल कर सचिन की बराबरी कर ली। अब इन दोनों के नाम 6-6 शतक हैं। लेकिन अगर आज रोहित एक और शतक लगाते हैं तो फिर सचिन का ये रिकॉर्ड टूट जाएगा। रोहित इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में ही उन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम अभी तक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वहीं रोहित अब तक इस वर्ल्ड कप में 647 रन बना चुके हैं यानी सिर्फ 27 और रन बना कर रोहित एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।