लखनऊ: प्रोफेसर माहरुख मिर्ज़ा (कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती उर्दू अरबी फारसी यूनिवर्सिटी) को थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष और यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन का चेयरमैन बनाया गया।
इस मौके पर थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संस्कार श्रीवास्तव, यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के महासचिव वैभव स्वर्णकार, हरियाणा थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन की महासचिव वारियर संस्कृति और राजस्थान थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार भी मौजूद रहे। कुलपति माहरुख मिर्ज़ा ने ग्रैंड मास्टर सुधीर श्रीवास्तव को आश्वासन दिया कि थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) को यूनिवर्सिटीज गेम्स में और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया।