Tuesday - 29 October 2024 - 5:34 AM

जनता की समस्याएं सुनने के लिए जमीन पर बैठ गए विधायक बृजभूषण राजपूत

न्यूज़ डेस्क।

बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा जिले की चरखारी विधानसभा से विधायक ब्रजभूषण राजपूत एकबार फिर चर्चा में हैं। भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत इस बार अपने बयानों की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में हैं।

कुलपहाड़ के जनतंत्र इंटर कॉलेज के सभागार में विधायक बृजभूषण राजपूत ने एक नई पहल की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए उनके ही बीच जमीन में बैठना निश्चित किया। सुबह 9:00 बजे से ही विद्यालय में फरियादियों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी। 10:00 बजे विधायक का आगमन हुआ और फरियादी अपनी समस्याओं को सुनाने लगे। विधायक ने सब की समस्या उनके साथ ही नीचे बैठकर सुनना शुरू कर दिया।

मोदी सरकार अपने विधायको और सांसदों को जनता के बीच जमीन से जुड़कर काम करने की सलाह दे रही है। वहीं चरखारी विधायक के इस कदम की सब सराहना कर रहे है। जनता दरबार में गोविंद नगर की मुन्नी लाल ने मोहल्ले में एक हैंडपंप लगाने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें : उलटबांसी- ढक्‍कन खोलने और बचाने की जंग

यह भी पढ़ें : विदेशों से धन जुटाने के लिए मोदी सरकार ने बनाया ये प्लान

वहीं दूसरे फरियादी महेंद्र अहिरवार जो बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं। उन्होंने अपनी 6 वर्षीय पुत्री दिव्या के ऑपरेशन के लिए विधायक से मदद की अपील की। तीसरे फरियादी नरवापुरा की गुलाम रानी अहिरवार ने विधायक से पेंशन दिलाने की मांग की। ऐसे ही तमाम फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं विधायक को सुनाईं।

इस मौके पर एसडीएम मोहम्मद अवेश, अधिशासी अधिकारी निर्दोष कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि अमित प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत विकास श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जेपी अनुरागी, प्रबंधक आत्म प्रकाश वर्मा, नायब तहसीलदार अमरकांत सेन के अलावा बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र में एवं मीडिया में विधायक के इस कार्य की बहुत ही सराहना की जा रही है।

विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं एमएलए

भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया में अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहेते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रियंका गांधी की तुलना बरसाती मेंढक से कर विवाद खड़ा कर दिया था।

उन्होंने कहा कि, प्रियंका गांधी दंगल में उचकने वाली पहलवान हैं। जब जब देश-प्रदेश में चुनाव आते हैं तो प्रियंका गांधी चुनाव में अचानक बरसाती मेंढक की तरह आ जाती हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com