Friday - 25 October 2024 - 5:11 PM

सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ से दिल्ली आ रही एक बस आज सुबह हादसे का शिकार हो गयी। यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बस आगरा के झरन नाले में जा गिरी। इस हादसे में करीब 29 लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने राहत कार्य शुरु कर दिया है। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुःख जताया है ओर साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, यह बस अवध डिपो की थी जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। इस घटना में मारे गये लोगों को रोडवेज ने मुआवजे देने का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। राहत बचाव का काम जारी है। बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह हादसा सुबह 4.30 बजे हुआ। एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले में यह बस अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलने पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। पास के अस्पतालों में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

वहीं, इस घटना पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वो इस हादसे से आहत है और उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग तेजी से ठीक हों। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं

एत्तमादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौहान गांव के पास सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब सवारियों से भरी बस हाईवे के बीच में बनी जगह से हो कर झरना नाले में गिर गई। घटना की सूचना पाकर थाना एत्तमादपुर सहित तमाम पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी क्रेन से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

सूचना के बाद डीएम आगरा एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़े : देखें प्रियंका और निक का रोमांटिक डांस VIDEO

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com