न्यूज डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा! भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है! ऐसे में इस मैच के परिणाम से सेमीफाइनल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
हालांकि, भारत की नजरें इस मैच में जीत हासिल कर लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान पर रहकर करने पर होंगी। इसके लिए आज के दूसरे मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं भारत 13 अंकों के साथ दूसरे। इस मैच के लिए भारत प्लेइंग इलेवन में एक्सपेरिमेंट कर सकता है। कोहली के पास बेहतरीन मौका है कि वो बड़े मुकाबले से पहले इस मुकाबले के लिए बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को इस मैच के जरिए आजमा सकें। अगर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो उनके पास 32 साल पुराने नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।
वैसे तो मयंक के पास एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है, यानी कि उन्हें वनडे में अभी अपने करियर की शुरुआत करनी है। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कोहली अगर मयंक को मौका देते हैं तो वह वर्ल्ड कप में वनडे करियर का आगाज करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी होंगे। साथ ही 27 साल बाद कोई भारतीय क्रिकेटर वर्ल्ड कप से डेब्यू करेगा।
1987-88 के वर्ल्ड कप में बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को वनडे करियर आगाज करने का मौका मिला जिसे उन्होंने जमकर भुनाया भी। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पहले ही वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी। सिद्धू ने इस लाजवाब पारी में 4 चौके के अलावा 5 छक्के भी लगाए थे जो उस समय के लिहाज करिश्माई पारी थी।
इसके बाद अगले वर्ल्ड कप (1991-92) में ऑलराउंडर अजय जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में शामिल तो किए गए, लेकिन उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला क्योंकि बारिश से यह मैच धुल गया था।
फिलहाल, इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलने उतरने वाली श्रीलंकाई टीम के पास सबसे ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में किसी मैच के साथ अपने वनडे करियर का आगाज किया। श्रीलंका के 21 खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप से अपने वनडे करियर का आगाज किया था. श्रीलंका के बाद वर्ल्ड कप में पदार्पण के मामले में वेस्टइंडीज (9) और न्यूजीलैंड (8) का नंबर आता है।
आपको बता दें कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा, और दुआ करनी होगी कि आज ही खेले जा रहे एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हार जाए। अगर ऐसा होता है तो भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद 15 अंक हो जाएंगे और हार से ऑस्ट्रेलिया के 14 अंक ही रहेंगे, जिससे टीम इंडिया नंबर वन टीम हो जाएगी और उसे सेमीफाइनल मुकाबले में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड से खेलने का मौका मिलेगा। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
माना जा रहा है कि अगर मंयक को विराट कोहली अपनी टीम में जगह देते हैं तो रोहित शर्मा के साथ वो ओपनिंग कर सकते हैं और केएल राहुल को चौथे नंबर पर उतार सकते हैं।
दूसरी तरफ लीड्स में 11 फीसदी बारिश की होने की संभावान जताई जा रही है। वहां के समयानुसार एक से दो बजे के बीच हल्की बूंदाबंदी हो सकती है। 70 फीसदी तक अनुमान है कि पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।