Tuesday - 29 October 2024 - 5:17 PM

मॉब लिंचिंग के विरोध में मौन रैली के दौरान पुलिस पर हमला, बस में तोड़फोड़

न्यूज़ डेस्क

सूरत। देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग के विरोध में शुक्रवार को रैली निकाली गई लेकिन पुलिस ने केवल मक्का पूल, विवेकानंद सर्कल तक ही जाने की अनुमति दी। आयोजक रैली को आगे ले जाना चाहते थे, इसलिए कादरशानी के नाल क्षेत्र में पुलिस और लोगों के बीच टकराव हुआ।

पुलिस पर पथराव किया गया, जिस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर- बितर कर दिया। इस बीच बस में भी तोड़फोड़ भी की गई।

सूरत चौक बाजार के एक सर्कुलर मार्केट में मॉब लिंचिंग के विरोध में वर्सेटाइल माइनॉरिटी फोरम के बैनर तले मुस्लिम समुदाय ने एक रैली का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ये लोग मांग कर रहे थे कि भीड़ की घटनाओं में शामिल अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और ऐसे कानून बनाए जाएं।

सूरत के चौक बाजार इलाके में आयोजित रैली हजरत ख्वाजा दाना दरगाह से कलेक्टर ऑफिस, वीक लाइन्स तक गई। इसके बाद पुलिस ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी जबकि आयोजक रैली को आगे ले जाना चाहते थे। इसलिए कादरशानी के नाल क्षेत्र में पुलिस और लोगों के बीच टकराव हुआ। उसी समय लोगों ने सिटी बस के दो शीशे तोड़ दिए।

भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने हवा में फायरिंग की। इससे रैली में अचानक भगदड़ मच गई और पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस और भीड़ में टकराव की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामला शांत होने के बाद हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com