स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून का राज नजर नहीं आ रहा है। लगातार यहां अपराधिक घटनाये बढ़ रहा है। यूपी में बढ़ते अपराधिक ग्राफ को लेकर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को अपनी रडार पर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट से बीजेपी की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें।
इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा था कि, राज्य में अपराधी सरेआम मनमानी करते हुए घूम रहे हैं लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब प्रियंका गांधी ने योगी को यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर घेरा है, हालांकि लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के अपने कुनबे में घमासान मचा हुआ है। राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी ओर नये अध्यक्ष की तलाश जोरों शोर पर चल रही है। प्रियंका गांधी ने इससे पूर्व एक ट्वीट किया था जिसका जवाब यूपी पुलिस ने देते हुए लिखा था कि गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस की ओर से अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा किए गए ट्वीट पर यूपी पुलिस ने अपना जवाब दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ‘गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस की ओर से अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। बताया कि पिछले दो वर्षों में 9 हजार 225 अपराधी गिरफ्तार किए गए और 81 मारे गए। रासुका में प्रभावी कार्रवाई कर करीब दो अरब की सम्पत्ति जब्त की गई। जबकि डकैती, हत्या, लूट व अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है ।
अब प्रियंका ने एक बार फिर ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के कारनामे चरम पर हैं और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?