जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के गोमती नगर में स्थित पिकअप भवन में बुधवार रात आठ बजे के करीब आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर गोमती नगर, इंदिरा नगर व हजरतगंज के दमकर्मी फायर बिग्रेड संग पहुंच गए और आग पर काबू के प्रयास में जुट गए।
पिकअप भवन में कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के ऑफिस हैं। बताया गया कि आग दूसरी मंजिल से लगी थी तेजी से बढ़ते हुए तीसरे मंजिल तक पहुंच गई।
मौके पर मिली सूचना के अनुसार औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी के चेंबर में आग लगी थी। एसबीआई बैंक, यूपी पीसीबी, सीपीसीबी, यूपीएससी, इनकम टैक्स, सहित दर्जनों विभागों के कार्यालय में आग लगी है।
फायर फाइटिंग सिस्टम हुआ पूरी तरह फेल
पिकअप भवन में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया। भवन में लगे कई फायर फाइटिंग सिस्टम में से एक भी समय से काम नहीं किया। साथ ही आग लगने के बाद देर से सूचना दमकल को दी गई।
दमकल आग लगने के 45 मिनट बाद पहुंची जिसके कारण दूसरी मंजिल से चौथी तक फैल गई। आग की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक विभागों की महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई।