न्यूज़ डेस्क।
पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।
मुख्तार अंसारी के अलावा बाकी आरोपियों में उसका भाई अफ़ज़ाल अंसारी, संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, राकेश पांडेय, रामू मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी शामिल थे। इसमें से मुन्ना बजरंगी की बीते दिनों जेल में हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि 13 साल तक मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सबूतों की कमी के आधार पर बरी किया है।
2005 में पूर्व विधायक राय की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया था। इस हत्याकांड का आरोप बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी सहित अन्य लोगों पर लगा था। हालांकि कोर्ट ने मुख्तार सहित अन्य सभी को बरी कर दिया है। मुख्तार और उनके भाई अफ़जाल अंसारी दोनों वर्तमान में बसपा से विधायक हैं।