स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। हिटमैन रोहित शर्मा (104 रन) के रिकॉर्ड शतक और उनकी लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिये 180 रन की बेजोड़ साझेदारी तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या (60 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (55 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बल पर भारत ने बांग्लादेश को विश्व कप में मंगलवार को 28 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 48 ओवर में 286 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इससे पूर्व हिटमैन रोहित शर्मा (104 रन) के रिकॉर्ड शतक और उनकी लोकेश राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिये 180 रन की मजबूत साझेदारी के बल पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्वकप मुकाबले में मंगलवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 314 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा कर बांग्लादेश पर दबाव बना लिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। रोहित और राहुल ने 29.2 ओवर में 180 रन की ओपनिंग साझेदारी करके भारत को बड़ी राहत दी। रोहित ने केवल 92 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कोंं की मदद से 104 रन की बेजोड़ पारी खेली। इस तरह से रोहित ने मौजूदा विश्व कप में चौथा सैकड़ा जड़ा है। रोहित ने इसके साथ संगकारा के चार शतक बनाने के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर डाली है।
रोहित ने वन डे में 26वां वनडे शतक जड़ा है। दूसरी ओर ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 92 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन का योगदान दिया। एक समय लग रहा था भारत बड़ा स्कोर बना सकता है लेकिन बांग्लादेश ने बीच के ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को बांध कर रखा। मुस्ताफिजुर ने आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी को बोल्ड कर अपने पांच विकेट पूरे कर लिये। पंत ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर छह चौकों तथा एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।