स्पेशल डेस्क
विश्व कप में भारत का विजय रथ कल इंग्लैंड ने रोक दिया है। इस हार की वजह से टीम इंडिया को अब बचे हुए मैच जीतने होगे। भारतीय टीम ने हालांकि टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है।
इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को भारत ने धूल चटायी है लेकिन इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पंत का अनुभव कम है, इस बात का सबूत कल फिर मिला। उधर विजय शंकर भी चोटिल हो गए है। इसके बाद उन्हें पूरे विश्क कप से बाहर होना पड़ा है।
इस तरह से विजय शंकर शिखर धवन के बाद दूसरे खिलाड़ी है जो चोट के चलते बाहर हो गए है। विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल की टीम में इंट्री की बात कही जा रही है। हालांकि उनके टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई ने भी हामी भर सकती है लेकिन सवाल है कि जिसने अभी तक एक भी वन डे में नहीं खेला है उसे टीम में शामिल करने की बात कही जा रही हैै।
असल में शिखर के चोटिल होने की वजह से टीम के सलामी बल्लेबाजी काफी कमजोर हो गई है। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि मयंक अग्रवाल से सलामी बल्लेबाजी करायी जाये और जरूरत पड़े तो केएल राहुल को दोबारा नम्बर चार पर उतारा जाये।
कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज 28 साल के मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इंट्री मारी थी लेकिन वन डे में अभी तक डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में वह विश्व कप से ही वन डे का डेब्यू कर सकते हैं। उधर जानकारी के मुताबिक केएल राहुल को हल्की चोट लगी है ऐसे में दूसरे ओपनर के तौर पर उनको भेजा जा रहा है।