Wednesday - 30 October 2024 - 6:08 AM

सीएम योगी को पत्रकारों से किस बात का था डर

न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में विकास की नदी बह रही है। पुलिस-प्रशासन हर वक्त चौकन्ना है। अपराध नियंत्रण में है। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। जब उत्तर प्रदेश में सब कुछ सही है तो फिर पत्रकारों को कमरे में बंद करने की क्या जरूरत थी। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसा क्या पूछते की वह जवाब नहीं दे पाते।

ऐसे अनेक सवाल योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के बाद से उठ रहा है। दरअसल मुरादाबाद के स्थानीय पत्रकारों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि वे योगी से कठिन सवाल न पूछ सकें।

यह भी पढें : क्या योगी 17 पिछड़ी जातियों को धोखा दे रहें हैं

यह भी पढें :  हिंसा के बाद मेरठ में फैला तनाव, इंटरनेट सेवाएं बंद

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जून को मुरादाबाद के दौरे पर थे। योगी मुरादाबाद के एक अस्पताल में गए थे। अस्पताल दौरे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि पत्रकारों के आरोप को जिलाधिकारी ने नकार दिया है।

विपक्ष ने साधा निशाना

पत्रकारों के आरोप के बाद योगी विपक्षी दल के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुंह बिचका रही है। नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।’

क्या है आरोप

पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले, उन्हें दो घंटे के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में बंद कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने यह सुनिश्चित करने के लिए गेट के बाहर गार्ड तैनात किए ताकि पत्रकार शनिवार को मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान बाहर न आ सकें।

यह भी पढें : उपचुनाव से पहले सपा को ऐसे बदल रहें हैं अखिलेश

यह भी पढें : PM मोदी की चिंता के बाद प्रियंका बोली-‘ऐसा न हो कि कहीं देर हो जाए’

मुख्यमंत्री के जाने के आधे घंटे बाद, सिंह कथित रूप से आए और गेट को खोल दिया। ऐसा करने के लिए उन्होंने पत्रकारों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को जिला अस्पताल का दौरा नहीं करने के लिए भी कहा।

हालांकि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। सिंह ने कहा, ‘यह सही नहीं है। निरीक्षण के दौरान, कई मीडियाकर्मी वार्ड के अंदर थे और हमने मीडियाकर्मियों से बस वार्ड के अंदर नहीं जाने का अनुरोध किया था।’

हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि पुलिस ने पत्रकारों को प्रवेश करने से रोका था, लेकिन केवल इसलिए क्योंकि इससे अस्पताल में पहले से ही भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com