क्राइम डेस्क
देश में महिलाओं से जुड़े अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। किसी राज्य से पांच साल की बच्ची से रेप की खबर आ रही है तो कही से युवती पर तेजाब डालने की खबर आ रही है। ताजा मामला हैदराबाद का है जहां 16 साल के नाबालिग ने पांच साल की बच्ची के साथ रेप जैसे घिनोने अपराध को अंजाम दिया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग हद्प्रद है।
वहीं, हैदराबाद की जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजेबी) ने यौन हिंसा मामले में एक 16 साल के नाबालिग को तीन महीने की सजा दी है। इस दौरान नाबालिग को हैदराबाद के एलबी नगर स्थित कम्युनिटी सर्विस में रखा जाएगा।
साल 2015 में इस नाबालिग पर पांच साल की बच्ची के साथ यौन हिंसा का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। लगभग चार साल चली सुनवाई के बाद अदालत ने उसे दोषी करार दिया। दोष सिद्ध होने के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक़्त आरोपी की उम्र महज 12 साल की थी।