न्यूज़ डेस्क।
लोकसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में एकाएक अपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हत्या, रेप और सामूहिक नरसंहार जैसी घटनाओं ने सूबे में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
इस संबंध में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि “पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही। क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?
पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं। मगर उ.प्र. भाजपा सरकार के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।
क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है? pic.twitter.com/khYP4eZam2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 29, 2019
प्रियंका गांधी के इस त्वीट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्विटर हैंडल से जवाब भी दिया गया।
यूपी पुलिस ने लिखा है कि, “गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है, विगत 2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं। रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति ज़ब्त की गयी है डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है।
यह भी पढ़ें : आने वाले समय में कांग्रेस होगी युवाओं की पार्टी
यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 % की कमी आयी है। सभी सनसनीख़ेज़ अपराधों का यथासम्भव 48 घंटे में ख़ुलासा हुआ है। प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर पुलिस कार्यवाही अमल में लाकर क़ानून का राज स्थापित किया गया है।
गम्भीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है
2 वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ़्तार हुए और 81 मारे गये हैं |रासुका में प्रभावी कार्यवाही कर लगभग 2 अरब की सम्पत्ति ज़ब्त की गयी है
डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आई है https://t.co/DE9KmtRBtK— UP POLICE (@Uppolice) June 29, 2019
यूपी पुलिस के इस जवाब के बाद ट्विटर यूजर ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। डम्ब एंड डम्बेस्ट नाम की एक यूजर ने तो प्रियंका गांधी को अरेस्ट करने की मांग कर डाली। इस ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि, फेक न्यूज फैलाने के लिए प्रियंका को गिरफ्तार करे…..राजवंश को सबक सिखाने की जरूरत है।
Arrest Priyanka for spreading Fake News….Dynasty needs to be taught a lesson
— Dumb & Dumbest (@love2speaktruth) June 29, 2019
वहीं उपेन्द्र द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा है कि, सवाल सरकार से और जबाब पुलिस दे रही है।
सवाल सरकार से और जबाब पुलिस दे रही है @priyankagandhi
— UPENDRA DWIVEDI (@upendradwivedi2) June 29, 2019