जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बता रहे एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के अनुसार थाना एक्सप्रेस- वे क्षेत्र के सेक्टर 126 में स्थित कृष्णा लिविंग होटल में गुरुवार की रात में हाथरस निवासी आदित्य दीक्षित अपने सहयोगी अखिलेश सिंह यादव के साथ पहुंचा।
ये भी पढ़े: शिवपाल के इस फैसले से अखिलेश भी होंगे हैरान !
फर्जी आईपीएस ने अपने आप को गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में तैनात IPS अधिकारी और यादव को अपना PRO बता कर होटल में रुका।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीक्षित होटल में मुफ्त में खाना खा रहा था। उसने सुबह में अपनी कार में फ्री में तेल डलवाने के लिए होटल के मैनेजर पर दबाव डाला। होटल के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। एसपी ने बताया कि जब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है।
ये भी पढ़े: पुलिस मुठभेड में दो पेशेवर बदमाश ढेर, 2 पुलिस कर्मी घायल
पुलिस ने उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। सुधा सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को ये भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पतंजलि संस्थान में आईटी विभाग में कार्यरत है। उसने अपने आप को आईपीएस बता कर कई लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है।
#NoidaPolice ~ फर्जी आईपीएस अधिकारी व उसका फर्जी पीआरओ गिरफ्तार- थाना एक्सप्रेस वे नोएडा @Uppolice pic.twitter.com/yBU8HGDDhl
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 28, 2019
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि दीक्षित ने देश के कई बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो खिंचवाई है तथा उसी के आधार पर लोगों से ठगी करता है। नोएडा पुलिस फर्जी आईपीएस बताने वाले आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस को फर्जी आईपीएस पर ये भी शक है की उसने कई और लोगों के साथ कैसे और कब ठगी की है, इसकी जांच पुलिस अधिकारियों से करवाई जा रही है।