हमेशा सुखियों में रहने वाली बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सनी लियोन को एक शख्स गोली मारता नजर आ रहा है।
दरअसल, इस वीडियो को खुद सनी लियोन ने पोस्ट किया है। रात के टाइम का इस वीडियो में एक शख्स सनी लियोन की ओर पिस्तौल ताने हुए है और तभी वह गोली चला देता है।
हालांकि यह सनी लियोन की किसी फिल्म की शूटिंग का वीडियो है। सनी लियोन ने खुद भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन सनी लियोन का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे बार-बार देखा जा रहा है।
Graphic Warning ⚠️
Part 1:
we needed to post this on behalf of @sunnyleone so the whole world knows what happened last night on set! pic.twitter.com/klYVZHPvK6— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 27, 2019
सनी लियोन ने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘ग्राफिक वार्निंग…पार्ट 1…हम इसे सनी लियोन की ओर से पोस्ट कर रहे हैं ताकि लोगों का पता चल सके कि पिछली रात सेट पर क्या हुआ था। ‘ इस तरह इस वीडियो को खुद सनी लियोन ने नहीं बल्कि उनकी ओर से पोस्ट किया गया है, कहकर और भी सनसनी फैलाने की कोशिश की गई है।
G-20: जापान-अमेरिका-भारत की त्रिपक्षीय बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी
अक्ससर सनी लियोन के फैन्स के बीच वीडियो के आने के बाद से सनसनी फैल गई है। हालांकि सनी लियोन के ट्वीट को देखने के बाद लगता है कि इसका पार्ट टू भी आएगा क्योंकि इसे पार्ट वन बताया गया है। फिर इस वीडियो में यह भी नहीं पता चलता है कि सनी लियोन के साथ आखिर में होता क्या है। इस तरह सनी लियोन के अगले वीडियो का वेट करते रहें।