न्यूज डेस्क
यूपी सरकार ने उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत कनिष्ठ सहायक के 1186 पदों पर भर्ती का आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। यह रिक्त पद 21 सरकारी विभागों में भरे जायेंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई रखी गयी है। जबकि ऑनलाइन आवेदन व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। हालांकि, परीक्षा तिथि की कोई घोषणा नहीं की गयी है।
बता दें कि सभी विभागों ने फरवरी में ही अपने-अपने यहां कनिष्ठ सहायक के श्रेणीवार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजा था। इसी आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। ये सभी पद 5200-20200 वेतन बैंड और ग्रेड पे 2000 श्रेणी के हैं।
इनमें अनारक्षित श्रेणी के 659, अनुसूचित जाति के लिए 216, अनुसूचित जन जाति के लिए 29 और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए 282 पद शामिल हैं।
अभ्यर्थियों चयन ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा के तहत होगा इसको पास करने के बाद टंकण परीक्षा (टाइपिंग) से गुजरना होगा। हालांकि इससे पहले कनिष्ठ सहायक की परीक्हुषा ऑफलाइन हुई थी लेकिन इस बार आयोग यह परीक्षा ऑनलाइन करा सकता है।
अभ्यर्थियों को सभी विभागों के लिए एक ही आवेदन करना होगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयोग की तरफ से 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है।