न्यूज डेस्क
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी आज जापान के ओसाका पहुँच गये है। इस दौरान एयरपोर्ट पर मोदी मोदी के नारे भी लगाये गये। जापान के ओसाका में दुनिया के सबसे शक्तिशाली 20 देशों का सम्मेलन शुरू हो रहा है। पीएम मोदी आज मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को पीएम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगे।
इन मुददों पर होगी चर्चा
जापान के ओसाका में गुरुवार से जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर खास जोर दिया जायेगा। इसके अलावा पीएम मोदी जिन देशों के साथ दस द्विपक्षीय वार्ता करेंगे वो हैं फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया, अमेरिका और तुर्की। इसके साथ ही, ब्रिक्स यानि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका और रिक यानि रूस-चीन-भारत के नेताओं के बीच बैठक होगी।
दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन 27-29 जून के बीच होगा। इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 28-29 जून को ओसाका में शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने से पहले चीन के सहायक विदेश मंत्री झांग जुन ने कहा कि जिनपिंग, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक से इतर मुलाकात करेंगे।
त्रिपक्षीय बैठक करेगी ध्यान आकर्षित
ट्रंप और शी की बहुप्रतीक्षित मुलाकात व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए शिखर सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण होगी। लेकिन शी की मोदी और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बैठक भी ध्यान आकर्षित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अलग-अलग भी मुलाकात करेंगे।
ये देश हैं जी20 का हिस्सा
बता दें कि जो देश जी-20 के सदस्य हैं, उनमे अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका जी-20 शामिल हैं।