गर्मी के मौसम में शुष्क हवाएं, लू और सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से पहले कपड़े से अपना मुंह ढंक लेते हैं, और सनस्क्रीन लोशन लगाते हैं। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मौसमी फलों का प्रयोग काफी फायदेमंद होते है।
मौसंबी का जूस पीने के फायदे:-
- गर्मियों के मौसम में चेहरे की त्वचा काफी शुष्क और बेजान हो जाती है। मौसंबी आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है। इसे बीच से दो फांकों में काटकर इसके रस को चेहरे पर लगाएं। इसमें सिट्रिक एसिड होता है जो त्वचा के लिए ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है और चेहरे पर गोरा निखार बना रहता है।
- मौसंबी का रस पीने से त्वचा काफी अच्छी होती है। इससे आंख के आसपास के काले घेरे और ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात मिलती है।
- मौसंबी का जूस पीने से ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा होता है और इसमें मौजूद अशुद्धियां शरीर से बाहर निकल जाती हैं। जिस वजह से कई गंभीर समस्याओं से निजात मिलती है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या होती है तो उसके लिए मौसंबी का जूस काफी कारगर है।
- गर्मियों के दिनों में अक्सर कोहनी, घुटनों, गर्दन और आंखों के पास कालेपन की समस्या हो जाती है। ऐसे में मौसंबी का जूस पीने से इसमें काफी फायदा मिलता है। दरअसल, मौसंबी के जूस में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबायोटिक और कीटाणुओं से स्किन की रक्षा करने वाले तत्व पाए जाते हैं।
क्यों खास माइक पोम्पियो का भारत दौरा