स्पेशल डेस्क
लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस भ्रष्ट पार्टी है तो सोनिया और राहुल जेल में क्यों नहीं हैं। पीएम ने लोकसभा में अपने भाषण में मंगलवार को कांग्रेस पर करारा तंज कसते हुए कहा कि देश में आपातकाल नहीं है कि लोग बिना वजह ही जेल में डाल दिए जाएं, ये लोकतंत्र है और किसे जेल में डालना है, इसका फैसला अदालतें करती है।
उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है और इसे जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी नहीं है कि सरकार किसी को जेल में डाल दे, ये लोकतंत्र है, ये काम न्यायपालिका का है, हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो इंजॉय करे। बदले की भावना से काम नहीं होना चाहिए, लेकिन करप्शन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर पीएम मोदी ये भी साफ कर दिया है कि उनकी सरकार किसी के खिलाफ हीन भाव से काम नहीं करेंगे।
बता दें कि इससे पूर्व लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं पर जबर्दस्त हमला बोला था। उन्होंने एनडीए सांसदों द्वारा सोनिया और राहुल पर चल रहे मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर सोनिया और राहुल गांधी चोर हैं तो वे इस हाउस में कैसे बैठे हुए हैं।
यदि उन्होंन कुछ भी गलत किया है तो यहां पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ही बैठे हुए हैं, आपने अभी तक उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी से सीधा सवाल पूछा कि क्या वह 2 जी और कोयला घोटाला में किसी को पकड़ पाए हैं। इतना ही नहीं चौधरी ने कहा, ‘आप सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलाखों के पीछे भेज पाए? आप उनको चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वो संसद में कैसे बैठे हैं’।