स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगाातार स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें कई बार अस्पताल भी जाना पड़ा है। मुलायम को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत सोमवार को फिर कौशांबी में फिर खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें :रार के बावजूद शिवपाल है अब भी सपा के विधायक
आनन-फानन में उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में ले जाया गया है और वहां पर उनकी इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान मुलायम के करीबी धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे। मुलायम का शुगर लेवल घटता बढ़ रहा है। इस वजह से उनकी तबीयत खराब होती जा रही है। इससे पहले पहले मेदांता मेडी सिटी अस्पताल में भी उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद सोमवार को फिर से उनकी तबीयत खराब होने लगी और फिर उन्हें कौशांबी में लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :योगी के नाक के नीचे ऐसे फल-फूल रहा स्वास्थ्य विभाग में फैला भ्रष्टाचार
यशोदा अस्पताल के एमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने साफ कर दिया है कि मुलायम की तबीयत को लेकर सभी तरह की जांच की जा रही है और किसी प्रकार की चिंता का विषय नहीं है। उनकी शुगर को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें बहुत जल्द छुट्टी दे दी जायेगी।