जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों ने रविवार की रात राजकीय पुरुष चिकित्सालय स्थित स्टाफ क्वार्टर में घुसकर लूटपाट करने के बाद लैब टेक्नीशियन की हत्या कर दी।
लूट का सामान लेकर जा रहे थे लुटेरों पर एक फार्मासिस्ट को संदेह हुआ तो वह अपने आवास से ही उन्हें रोकने के लिए चिल्लाया। इस पर लुटेरे भागने लगे। फार्मासिस्ट ने दिलेरी दिखाते हुए एक लुटेरे को धर दबोचा जबकि दो लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस गिरफ्तार बदमाश से जानकारी जुटा रही है।
बलिया जनपद के टीकमपुर भृगुनाथ मंदिर निवासी अजय कुमार राजकीय पुरुष चिकित्सालय में बतौर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। वह स्टॉफ क्वार्टर में दूसरी मंजिल पर रहते थे।
रविवार की देर रात उनके सरकारी क्वार्टर से तीन लोग बैग, बोरी व ब्रीफकेस लेकर निकले तो सामने के आवास में रहने वाले फार्मासिस्ट गिरिश यादव को उन पर संदेह हुआ। उन्होंने लोगों को टोका तो वह सामान छोड़कर भागने लगे। फार्मासिस्ट गिरिश यादव ने दौड़ाकर एक बदमाश को धर दबोचा।
सूचना पर उप निरिक्षक एसपी वर्मा पुलिस दल के साथ पहुंचे और लुटेरे से पूछताछ की। उसने बताया कि वह स्टाफ क्वार्टर्स की दूसरी मंजिल से आ रहा है। उसके बताये क्वार्टर के बाहर से ताला बंद मिला, लेकिन अन्दर बिजली का पंखा चल रहा था। संदेह होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो लैब टेक्नीशियन अजय कुमार का शव बेड पर औंधे मुंह पड़ा था। मुंह से खून निकल रहा था और गले पर निशान थे। वहीं कमरे का सामान बिखरा पड़ा था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जानकारी पर मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पांडेय, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह भी पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फारेंसिक टीम के जरिए घटनास्थल की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम रोहित है। उसके सामान की तलाशी में लूटे गये सोने के सारे जेवरात व चालीस हजार नकदी बरामद की गई है। बरामद सामान को मृतक लैब टेक्नीशियन के परिजनों ने पहचान लिया है।
अभी तक पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस सम्बन्ध में और जानकारी जुटायी जा रही है। फरार बदमाशों का पुलिस पता लगा रही है।