न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव के बाद सभी दल अब तीन राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल मेट्रो-बस का किराया कम करके और ऑटो का किराया बढ़ा कर दिल्ली वालों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीती शुरू कर दी है।
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के बाद अब दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में मस्जिदों के सर्वे कराने की बात कही है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों के सर्वे कराने की बात भी उन्होंने की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी इस बात को उठाने के बाद ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार मनोज तिवारी का कहना है की कुछ लोग सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थलों की आड़ में लगातार अतिक्रमण फैला रहे है और यह सब कुछ उनके इलाके में भी हो रहा है। इसलिए वे भी चाहेंगे कि अगर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण सरकारी जमीन पर बिना आज्ञा के हो रहा है तो उस पर एक्शन लिया जाना जरूरी है।
उनके इस बात के बाद ही मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी एसएमएस के तहत मिली है। मिले एसएमएस के अनुसार, व्यक्ति ने कहा कि उसे खेद है कि उसने ‘बहुत मजबूर होकर’ तिवारी की जान लेने का फैसला किया है। दिल्ली बीजेपी नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद तिवारी को शुक्रवार को यह संदेश मिला, जिसे उन्होंने शनिवार शाम को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
इस संदेश को खुद मनोज तिवारी ने सार्वजनिक किया है। उन्होंने घटना की जानकारी को पुलिस को दे दी है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने मामला स्पेशल टीम के हवाले कर दिया है। बता दें कि शनिवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मैसूर में रहने वाले उस कॉलर को गिरफ्तार कर लिया जिसने धमकी दी थी।
ये भी पढ़े : भारत में तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं की रोक पर हंगामा क्यों
बता दें कि अभी हाल में प्रवेश वर्मा ने उप राज्यपाल को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि दिल्ली की सड़कों पर अवैध मस्जिदों की संख्या ज्यादा बढ़ गई है जिससे ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ रहा है। इस शिकायत के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर उन्हें कथित तौर पर धमकियां दी गईं। इसकी शिकायत भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से की।