Wednesday - 30 October 2024 - 7:54 AM

घर वालों ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली थाना क्षेत्र ढेकवा गांव में घर वालों के शादी से इंकार से क्षुब्ध प्रेमी युगल गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव के बाहर बाग में पेड़ से दोनों के शव अलग- अलग डाल से लटके मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिवारीजनों की मांग पर पुलिस ने डाग स्क्वॉयड से भी पड़ताल की। महराजगंज सीओ आरपी शाही, सलोन सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। वारदात को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ढेकवा गांव निवासी विमलेश (17) व गांव की ही आरती (16) के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी गांव के सभी लोगों को थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन घर के लोगों ने शादी करने से इंकार कर दिया।

इस बात से नाराज होकर गुरुवार देरशाम विमलेश घर से गायब हो गया। आरती भी कई घंटे बाद घर नहीं लौटी तो घर वालों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। सुबह रामदीन यादव की बाग में नीम के पेड़ की अलग-अलग डालों से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे प्रेमी युगल के शव लटके मिले। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

देखते ही देखते हजारों लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर शिवगढ़, महराजगंज सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतारा। सीओ महाराजगंज आरपी शाही ने बताया कि मृतक विमलेश के पिता रामेश्वर व आरती के पिता महिपाल ने शव मिलने की तहरीर दी है। एसओ ने बताया कि फौरी तौर पर मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

लेकिन लड़की के पैर जमीन से छू रहे थे

बाग में एक ही पेड़ से अलग- अलग डाल से प्रेमी युगल के शव रस्सी के सहारे लटके मिले। मृत किशोरी के पैर जमीन से छू रहे थे, जबकि लड़के के पैर जमीन से कुछ ही ऊपर थे। इस बात को लेकर लोगों में तरह- तरह की चर्चा हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि मामले मेें कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह सामने आएगी।

चंद कदमों की दूरी पर पड़े मोबाइल, बाद में गायब

सुबह वारदात की खबर सुनकर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो घटनास्थल से करीब 20 फुट की दूरी पर खेत में मोबाइल पड़ा था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मोबाइल गायब हो गया।

हालांकि मोबाइल के कॉल डिटेल से भी काफी कुछ जानकारी मिल सकती है। यह मोबाइल लड़की का था या लड़के का। पुलिस मोबाइल का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com